भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों को गत रात्रि में सतलुज दरिया के बीच एक छोटी संदिग्ध हालत में लकड़ी की कश्ती मिली है। जवानों के द्वारा जांच करने पर उसमें से कोई भी चीज बरामद नहीं हुई है।
बता दें कि जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहें बीएसएफ की 105 बटालियन के जवानों ने सतलुज दरिया में एक संदिग्ध हालत में लकड़ी की छोटी कश्ती देखी और तुरंत मोटर बोट पार्टी के जवानों को सूचित किया गया।
बीएसएफ ने बीओपी ओल्ड मोहम्मदी वाला नजदीक चौकी कसोके केरिया में इस कश्ती को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कश्ती पाकिस्तान की ओर से पानी के बहाव के साथ आ गई है। उल्लेखनीय है कि सतलुज दरिया में कुछ दिन पहले भी बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी किश्ती मिली थी।